बांधवभमि, शहडोल।
आबादी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के तोड़ फोड़ के दौरान बीम गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई तो वही 3 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली अन्तर्गत आहूजा मार्केट के बगल में स्थित नेम चंद जैन का मकाना निर्माण के लिए तोड़ाई का कार्य चल रहा था, की अचानक एक बीम टूट कर गिरी जिसकी चपेट में आने से कटनी जिले के रहने वाले मजदूर रवि शंकर गडरिया की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि अन्य मजदूर रमेश गड़रिया, नारायण गडरिया, राकेश चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा की निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को सुरक्षा के कोई इंतजामात नही थे और न ही सुरक्षा के उपकरण मुहैय्या कराया गया था। जिसका नतीजा बीम गिरने से मजदूर की मौत हो गई तो वही अन्य मजदूर घायल हो गए। आपको बता दे कि निर्माण कार्य के लिए कटनी जिले के पान उमरिया के रहने वाले राकेश कोरी नामक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य का ठेका ले रखा है। जिसने मजदूरों से तोड़ाई-फोड़ाई का कार्य कराया जा रहा था, जो कि दुर्घटना का शिकार हो गए, मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है।
निर्माणाधीन मकान की बीम गिरने से एक मजदूर की मौत, अन्य तीन घायल
Advertisements
Advertisements