निर्माण मे लापरवाही पर नपेंगे जिम्मेदार

निर्माण मे लापरवाही पर नपेंगे जिम्मेदार

कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये निर्देश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा है कि जिले मे सभी निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के सांथ पूर्ण किये जांय। इसमे लापरवाही पर जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए श्री वैद्ध ने अधिकारियों एवं एजेंसियों से कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाय, मनरेगा के कार्यो मे श्रमिकों की संख्या बढाई जाय। इसी तरह सामुदायिक गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कर उन्हें संचालित किया जाय। इस मौके पर उन्होने वाटरशेड मिशन के माध्यम से संचालित कार्यो मे तेजी लाने की बात कही। बैठक मे संबंधित सीईओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी मनरेगा, कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्माण कार्यो की स्थल मानीटरिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पाण्डेेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सीईओ जनपद पंचायत करकेली प्रेरणा सिंह, मानपुर राजेंद्र त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुनिश्चित करें स्वच्छता परिसरों का उपयोग
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाये गये हैं, उनका उपयोग भी सुनिश्चित किया जाय। बैठक मे डीएमएफ के कार्यो की समीक्षा करते हुए पुराने कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर सीसी जारी करने के निर्देश दिये गये। बस्ती विकास निधि से जारी कार्यो की समीक्षा करते हुए समिति गठित कर कार्यो का स्थल निरीक्षण कराने, प्रधानमंत्री जन धन योजना तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का प्लान तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये हैं। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता मिशन, मनरेगा, अमृत सरोवर, सरकार की प्राथमिकता के कार्य है। इन सभी मे तेजी से लाई जाय। जो कार्य पूरे नही हुए हैं,  उनकी जानकारी कारण सहित प्रेषित करें। श्रीमती तिवारी ने साफ कहा कि निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता तथा देरी होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने दिलाई सुशासन की शपथ


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा। 23 दिसंबर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त शासकीय कार्यालयों मे 22 दिसंबर को सुशासन दिवस की शपथ ली गई । इस दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्य, निष्ठापूर्वक सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने हेतु सदैव संकल्पित रहने, शासन की कार्यवाही अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने का हर संभव प्रयास करने तथा नागरिकों के जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिये तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार सतीश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *