निर्माण कार्य मे गड़बड़ी पर सचिव को शोकाज
सीईओ जिला पंचायत के निर्देश पर हुई कार्यवाही
उमरिया। निर्माण कार्य मे गड़बड़ी तथा निर्देशों का पालन न करने पर जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तामन्नारा के सचिव रतन सिंह को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि विगत दिनो भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मे हैण्डपम्प के पास पानी जमा होने, सोख्ता, गड्ढा आदि सही तरीके से न बनाये जाने व नाडेप का उपयोग न किये जाने की समस्या देखी गई। जिस पर सचिव को उक्त कमियां दूर करने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु उनके द्वारा इसमे कोई रूचि नहीं ली गई ना ही निर्देश का पालन किया गया। जिसके उपरांत सीईओ जनपद करकेली को कार्यवाही हेतु कहा गया। सचिव रतन सिंह को जारी नोटिस मे तीन दिवस के अंदर जवाब उपलब्ध कराने का उल्लेख है। यदि समयावधि मे समाधानकारक जवाब नही पाया गया तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।