बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। मां को हमेशा भगवान का स्थान दिया गया है, लेकिन मां भी कभी अपने बच्चे को जन्म देते ही मार देगी. ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है, जी हां, ये सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी, क्योंकि ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ये घटना शहड़ोल जिले के जमुई गांव की, जहां बच्चे के पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से उसकी मां लोकलज्जा के डर से उसे तलाब के किनारे फेक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई। जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर जिले सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई से सामने आई है , जहां शायद एक बिन ब्याहि माँ ने अपने कलंक को छिपाने के लिए नव जात को तालाब के किनारे फेंक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई, शर्मनाक इसलिए है कि निर्दयी माता- पिता ने नवजात शिशु को फेंक दिया, हलांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया. जहां उसकी मौत हो गई। 1 दिन पहले पैदा हुए बच्चे का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसको किसने फेंका है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।शुक्रवार की सुबह जब लोग बाहर निकले तो गांव से कुछ दूरी पर स्थित खमतेगड़ा तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पहले आसपास पता लगाने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह सब किसने फेंका मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
शहडोल। मां को हमेशा भगवान का स्थान दिया गया है, लेकिन मां भी कभी अपने बच्चे को जन्म देते ही मार देगी. ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है, जी हां, ये सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी, क्योंकि ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ये घटना शहड़ोल जिले के जमुई गांव की, जहां बच्चे के पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से उसकी मां लोकलज्जा के डर से उसे तलाब के किनारे फेक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई। जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर जिले सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई से सामने आई है , जहां शायद एक बिन ब्याहि माँ ने अपने कलंक को छिपाने के लिए नव जात को तालाब के किनारे फेंक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई, शर्मनाक इसलिए है कि निर्दयी माता- पिता ने नवजात शिशु को फेंक दिया, हलांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया. जहां उसकी मौत हो गई। 1 दिन पहले पैदा हुए बच्चे का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसको किसने फेंका है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।शुक्रवार की सुबह जब लोग बाहर निकले तो गांव से कुछ दूरी पर स्थित खमतेगड़ा तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पहले आसपास पता लगाने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह सब किसने फेंका मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
90 साल की महिला के साथ दुष्कर्म
शहड़ोल। जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस बार बलात्कार किसी बच्ची या युवती का नहीं बल्कि 90 साल की एक वृद्धा का हुआ है। जबलपुर से अपने रिश्तेदार के घर आई 90 वर्षीय व्रद्ध कोबलिफ़ देने के बहाने अज्ञात व्यक्ति जंगल मे दुरचार कर फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के पंचगाव से बंधवा जुगवारी के बीच में यह घटना घटी है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अब मामले की जाँच भी शुरू हो गई है। वही व्रद्ध महिला की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जबलपुर की रहने वाली लगभग 90 वर्षीय व्रद्ध ट्रेन में सवार होकर शहड़ोल अपने रिस्तेदार के यहां आई जहाँ, स्टेशन में उतरने के दौरान कंकाली मंदिर के दर्शन कर घर जा रही थी ,तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिफ्ट देने के बहाने व्रद्ध को जंगल ले जाकर जबरन दुष्कर्म कर व्रद्ध को वही छोड़ फरार हो गया, किसी तरह से जंगल से भटकती हुई व्रद्ध आबादी वाले क्षेत्र सड़क पर आई ,और लोगो को अपनी एआप बीती सुनाई, इस मामले की जानकरी लोगो ने व्रद्ध के रिश्तेदार को दी मौके पर पहुच रिस्तेदारो ने मामले की शिकायत कोतवाली में दी, शिकायत के आधार कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल में जुट गई है। वही व्रद्ध महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ हालात नाजुक होने पर मेडिकल रेफ कर दिया गया ,जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि ट्रेन से रिश्तेदार के घर आई महिला के साथ दुरचार का मामला आया है। मामला कायम कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
Advertisements
Advertisements