नियमो के पालन से घटेंगे हादसे

नियमो के पालन से घटेंगे हादसे
जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठक
बांधवभूमि, उमरिया
सड़क दुर्घटनाओं मे कमीं लाने हेतु यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही सुरक्षा के मानकों को अपनाना आवश्यक है। शराब के नशे मे वाहन नही चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करनें, ओव्हरलोडिंग नही करनें, सीट बेल्ट का उपयोग करनें आदि सुरक्षा मानक अपनाकर दुर्घटना से जान बचाई जा सकती है, इसके साथ ही नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति अभिभावक नही दें तथा वाहन नियत जगह पार्किग या ऐसे स्थानों पर खड़े किए जाए जिससे यातायात प्रभावित नही हो। उक्त आशय के विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा, परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हर पखवाड़े आयोजित होगी बैठक
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यातायात समिति की बैठक हर पखवाड़े मे कलेक्टर की अध्यक्षता मे आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना मे होने वाली मौतों को कम करने हेतु गुड सेमरिटन नेक इंसान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को गोल्डन ऑवर मे अर्थात एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उनके जान माल की रक्षा करने वाले व्यक्ति को पांच हजार रूपये का पुरस्कार जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर दिया जाता है। इसी तरह शासन द्वारा इन्ट्रीग्रेेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस साप्टवेयर बनाया गया है जिसमे दुर्घटना संबंधित समस्त जानकारियां पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण विभाग के माध्यम से फीड की जाती है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *