कलेक्टर ने की अनाज वितरण की समीक्षा, विक्रेताओं को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले मे संचालित उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले अनाज, मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा के अनाज के वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने सभी उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि सभी दुकाने नियमित रूप से संचालित हो। माह मे कम से कम 20 दिन दुकाने अवश्य खुले, अन्यथा संबंधित विक्रेता तथा समिति प्रबंधक एवं प्रशासक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता, डीएम नान, प्रबंधक वेयर हाउस, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के समन्वयक, समिति प्रबंधक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन निर्धारित तिथियों मे किया जाता है। शासन की अपेक्षा है कि अन्न उत्सव के दौरान अधिक से अधिक हितग्राही खाद्यान्न का उठाव कर ले। सभी विक्रेता अन्न उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करे तथा इस दौरान हितग्राहियों को खाद्यान्न का उठाव करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी हितग्राहियों के ई केवायसी करने के निर्देश प्राप्त है। खाली दिनों मे विक्रेता शत प्रतिशत हितग्राहियों की ई केवायसी कर 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करे। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों मे उचित मूल्य की दुकान संचालित करने का लक्ष्य है। वर्तमान मे 6 ग्राम पंचायतों मे उचित मूल्य की दुकाने नही है जिनके संचालन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि एक दुकान एक विक्रेता की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नान के माध्यम से माह के 30 तारीख तक वितरित किए जाने वाले अनाज की आपूर्ति के निर्देश शासन से प्राप्त है। उन्होने बताया कि नमक आदि का आवंटन प्राप्त करने के लिए समिति प्रबंधकों को पूर्व से ही राशि जमा करनी होती है, जिसकी सूचना उन्हें वाट्सअप गु्रप के माध्यम से दे दी जाती है। समिति प्रबंधक यह राशि समय सीमा मे जमा कराना सुनिश्चित करे।
4 अप्रैल को बंद रहेगा विद्युत प्रवाह
बांधवभूमि, उमरिया
कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविकलि ने बताया कि प्री मानसून मेंटीनेंस एण्ड टेस्ंिटग कार्य करने के लिए 33 केव्ही पाली शहर, 33 केव्ही संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र कालोनी, 33 केव्ही एसईसीएल-1, 33 केव्ही एसईसीएल-2 एवं 33 केव्ही एसेंट हाइड्रो फीडर मे 4 अप्रैल को विद्युत प्रवाह प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समयाविध बढाई घटाई जा सकती है।
कार्य मे लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त
बांधवभूमि, उमरिया
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू यादव आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 नगर परिषद चंदिया को 21 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविर मे नगर परिषद चंदिया के वार्ड क्रमांक 10 मे कैंप सहयोगी के नियत कर्तव्यों के निर्वहन का दायित्व सौंपा गया था। जिसमें उनके द्वारा लापरवाही बरती गई। साथ ही एमआईएस पोर्टल की रिपोर्ट अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र विगत 15 दिवस से बंद पाया गया। इस संबंध मे 29 मार्च को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र मे 31 मार्च को दौलत सिंह मरावी कार्यालयीन भृत्य उपस्थित हुए , परंतु संजू यादव आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित पाई गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर संजू यादव द्वारा भ्रामक जानकारी देते हुए एक बार चंदिया तथा दूसरी बार चंदिया से बाहर होना बताया गया। जिससे स्पष्ट होता है आप अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नही है। जिस पर संजू यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 नगर परिषद चंदिया की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।