बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक ओर आमजन को लाभ पहुचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं मे निरंतर तरह-तरह की योजनाओं का विस्तार कर रही है कि आमजन को सरलता से सभी लाभ प्राप्त हो सके। लेकिन जिले के पाली ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ममान के जमड़ी मे संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नियमित संचालित नही की जा रही। यहां पदस्थ चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र मे नियमित नही आते जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नही मिलता। ग्रामीणों ने बताया कि जब कभी स्वास्थ्य लाभ की जरूरत होती है तो पदस्थ चिकित्सक नही मिलते जिससे ग्रामीण या तो दूसरे जिला शहडोल जाते है या फि र मुख्यालय पाली जाकर इलाज कराते है। बताया गया है कि यहाँ पदस्थ चिकित्सक बीएमओ के सुपुत्र है जिससे वह मनमाफि क अपनी सेवाएं देते है। गौरतलब है कि यहाँ की कार्यप्रणाली को लेकर बीते दिन ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग को पाली प्रवास के दौरान एक ज्ञापन पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी लेकिन दुर्भाग्य की अब तक कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है। मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध किया है वही बीएमओ व्हीके जैन ने चिकित्सक पर लगे आरोप को गलत बताया है। बहरहाल इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते है यह आने वाला समय ही तय करेगा।
नियमित नही खुलता स्वास्थ्य केंद्र
Advertisements
Advertisements