फरीदाबाद । निकिता तोमर हत्याकांड में दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनने के बाद निकिता की मां विजयावती ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने मामले में आगे अपील करने की बात कही। उन्होंने दोषियों के लिए फांसी की मांग की। निकिता की मां ने कहा कि हम दोषियों को फांसी दिलवाएंगे। बता दें कि फरीदाबाद कोर्ट से तौसीफ और रेहान को उम्रकैद मिलने के बाद निकिता की मां निराश नजर आई। निकिता की मां का कहना था कि हमने फांसी की मांग की थी। हम तब तक चुप नहीं बैठने वाले हैं, जब तक दोनों को फांसी नहीं हो जाती। इस दौरान उन्होंने आरोपी पक्ष की तरफ से दबाव का भी जिक्र किया, हालांकि उन्होंने पुलिस और न्याय व्यवस्था के प्रति संतुष्टि जाहिर की। निकिता की मां का कहना है कि कोर्ट के फैसले से वह बिल्कुल संतुष्ट नहीं है! उनकी एक ही मांग है कि दोनों आरोपियों को फांसी की सजा हो। उन्होंने कहा कि इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देकर अंतिम सजा की अपील करुंगी। निकिता की मां ने इस बात का भी जिक्र किया कि इस दौरान उन्हें कई तरह के दबाव झेलने पड़े क्योंकि जो पीड़ित पक्ष है वह काफी रसूखदार है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक बार दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन आरोपियों के रसूखदार होने के चलते उन्हें उस मामले में समझौता करना पड़ा था। निकिता की मां का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस मामले में आरोपियों को फांसी मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। हालांकि, कोर्ट ने काफी तेजी इस मामले में सुनवाई की और पुलिस ने भी अच्छा काम किया है।
निकिता तोमर की मां का दर्द आया सामने, तौसीफ और रेहान को उम्रकैद नहीं फांसी हो
Advertisements
Advertisements