नाले मे मिला लापता युवक का शव
परिजनो ने जताई हत्या की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरी पेट्रोल पंप के पास गुरूवार को एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान नर्मदा सिंह राठौर उर्फ बबलू पिता सिंधी सिंह राठौर निवासी ग्राम महुरा के रूप मे हुई है। जानकारी के मुताबिक नर्मदा कुछ दिनो से लापता था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान उसका शव छपरी पेट्रोल पंप के करीब पाया गया। घटना की सूचना पर एसडीओपी पाली डॉ.जितेन्द्र सिंह जाट, थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. केएल बघेल तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा मिला। बताया गया है कि मृतक के सिर पर गहरा घाव पाया गया है। शव के नजदीक एक लाल कलर की रेंजर साईकल भी मिली है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
की गई थी मारपीट
नर्मदा राठौर अपने घर का इकलौता बेटा था। सूत्रों ने बताया है कि कुछ दिन पहले गांव के ही युवकों द्वारा चोरी के शक मे उसके सांथ मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी के बाद से युवक लापता हो गया था। गुरूवार को नर्मदा का क्षत-विक्षत शव नाले मे पाया गया। परिजनो ने युवक के हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले मे निष्पक्ष जांच की मांग की है।
की जा रही जांच
युवक का शव छपरी पेट्रोल पंप के पास पाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट, गवाहों के बयान और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह
थाना प्रभारी, नौरोजाबाद
नाले मे मिला लापता युवक का शव
Advertisements
Advertisements