नायब तहसीलदार ने सुलझाई ग्रामीणो की समस्यायें

नायब तहसीलदार ने सुलझाई ग्रामीणो की समस्यायें
आदिवासी बाहुल्य वृत्त तामन्नारा मे जारी है सीमांकन पखवाड़ा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की बांधवगढ़ तहसील के आदिवासी बाहुल्य वृत्त तामन्नारा मे गत 5 अप्रेल से सीमांकन का द्वितीय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आगामी 20 अप्रेल 2022 तक चलने वाले इस पखवाड़े मे अब तक सीमांकन के 24 आवेदन प्राप्त हुये हैं। नायब तहसीलदार बांधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी ने बताया है कि भूमि संबंधी विवादों को सुलझाने के लिये प्रत्येक ग्राम मे राजस्व विभाग की सेवाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत पठारी कला के मरदर मे आयोजित ग्राम सभा के दौरान कृषकों से राजस्व सेवा संबंधी सुझाव एवं आवेदन आमंत्रित किये गए। पखवाड़ा अवधि मे प्राप्त सीमांकन आवेदनों मे से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौके पर ही 16 सीमांकन प्रतिवेदनों की पुष्टि कर आदेश पारित किए गए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र जांच प्रतिवेदन के 37, गरीबी रेखा सूची के 2, नक्शा तरमीम के 22 सहित कुल 77 आवेदनों का ग्राम सभा मे निराकरण किया गया। सीमांकन के शेष 8 प्रकरणों के निराकरण हेतु दल का गठन किया गया है।

ग्राम पंचायत घोघरी, चांदपुर मे राजस्व समस्या निवारण शिविर आज
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरी एवं चांदपुर मे आज 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राजस्व समस्या शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार चंदिया ने बताया कि शिविर मे राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनो का मौके पर निराकरण करेंगे। उन्होने ग्राम पंचायत घोघरी अंतर्गत ग्राम घोघरी, जोगिन, बरौदा, बरही, मझौली एवं ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम चांदपुर, बहेरघटा, पूंछी, भुण्डी के समस्त निवासियों से अपनी समस्या के संबंध मे आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित रहने की अपील की है। सांथ ही ग्रामों से संबंधित तहसील न्यायालय मे प्रचलित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणो के पक्षकारों व अधिवक्तागणों से भी प्रकरणों की सनुवाई एवं निराकरण के लिये समस्या निवारण शिविर मे नियत समय पर पहुंचने का आग्रह किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *