नाम वापसी बनाम थ्रिल, एक्शन और सस्पेंस
नगरीय निकाय चुनाव: रात तक चस्पा नहीं हो सकी प्रतीक चिन्ह आवंटन की सूची
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नगरीय निकाय चुनावों के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया कल निर्धारित समय पर शुरू हो गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद उमरिया के विभिन्न वार्डो से 33 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये। इनमे कांग्रेस, भाजपा के अलावा कई निर्दलीय अभ्यर्थी शामिल हैं। शाम को सभी दल और मीडिया के लोग प्रतीक चिन्हों की सूची चस्पा होने का इंतजार करते रहे परंतु देर रात तक यह नहीं हो सका, जिससे शहर मे तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहीं। कुछ लोगों का कहना है कि नगर के वार्ड नंबर 16 मे भाजपा का पेंच फंसा हुआ है। यहां से पार्टी पूर्व घोषित प्रत्याशी रश्मि द्विवेदी का टिकट काट कर कुमकुम छतवानी को देना चाहती है। इसी वजह से सिंबल की सूची रूकी हुई है।
जानकी, कुमकुम और राजन का परचा निरस्त
संवीक्षा के दौरान होल्ड किये गये वार्ड नंबर 7, 16 और 23 मे वैधानिक तथा निर्धारित प्रारूप मे ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण रिटर्निग आफीसर द्वारा कुमकुम छतवानी पति दीपक छतवानी, जानकी खट्टर पति शंभूलाल खट्टर तथा राजन खट्टर सिंधी खत्री पिता उद्धवदास का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है।
अपने ही प्रत्याशी के सांथ हुआ छल
इस बीच पार्टी पर 16 से पूर्व घोषित प्रत्याशी रश्मि द्विवेदी पति विवेक द्विवेदी का टिकट काट कर कुमकुम छतवानी को देने का आरोप भी लगने लगा है। इस बात की पुष्टि करते भाजपा के एक वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष ने गहरा रोष व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्टी के लोगों ने अपने ही प्रत्याशी के साथ छल किया है।
नौरोजाबाद मे महज 47 प्रत्याशी
नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद नगर परिषदों की स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। सबसे ज्यादा 91 प्रत्याशी मानपुर नगर परिषद मे हैं। वहीं सबसे कम 47 उम्मीदवार नगर पंचायत नौरोजाबाद मे चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि चंदिया मे इनकी संख्या 72 रह गई है। सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी नगर परिषदों मे 15-15 वार्ड हैं।
नाम वापसी बनाम थ्रिल, एक्शन और सस्पेंस
Advertisements
Advertisements