नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम हनचौरा मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रामरतन अगरिया गांव की 15 वर्षीय कोल आदिवासी बच्ची के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 354, 354क, 506 एवं 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम विकटगंज मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरव पिता केशव वर्मा 31 निवासी विकटगंज किसी काम से कही जा रहा था, तभी मोनू बारी, सोनू बारी एवं अनुज बारी सभी निवासी विकटंगज वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत बम्हनगवां मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस राजकुमारी पति सौखी लाल 25 निवासी बम्हनगवां के सांथ तिलक धारी पिता रामगोपाल जायसवाल निवासी बम्हनगवां द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कनेरी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जियालाल सिंह पिता रामविशाल सिंह 45 निवासी कनेरी के सांथ स्थानीय निवासी शिवचरण सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।