उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरौला मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय पिता नरेश चौधरी निवासी भूरसा जिला कटनी द्वारा 17 वर्षीय बच्ची के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354(घ), 354(क)(1),7/8,11(4)12 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
पाली प्रोजेक्ट से चार जुआरी पकड़ाए
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कन्या शिक्षा परिसर पाली प्रोजेक्ट के पीछे से हार-जीत की बाजी लगाते तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कन्या शिक्षा परिसर पाली प्रोजेक्ट के पीछेे लंबे समय से जुआ फड़ संचालित था। जिस पर पुलिस ने उक्त जगह पर दबिश देते हुये शक्ति पिता शारदा प्रसाद वंशकार 24, रंजीत पिता प्रेमलाल बसोर 33 एवं वहीद खान पिता हमीद खान 29 सभी निवासी झिरिया मोहल्ला पाली को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई मे पुलिस ने ताश के 52 पत्ते सहित 510 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियो के विरुद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।