नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे पाली थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कटहार निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना विकेश पिता राजेन्द्र पटेल 23 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि विकेश अपने खेत मे काम कर रहा था तभी चन्द्रबली पटेल, विपेन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, सुधीर पटेल, बृजेश पटेल एवं देवेन्द्र पटेल सभी निवासी कटहार वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये जमकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत बंधवाटोला चंगेरा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सरोज बाई पति दलपत सिंह 28 निवासी ग्राम बंधवाटोला चंगेरा के सांथ स्थानीय निवासी गनपत सिंह पिता मोहन सिंह ने मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।