नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
बिरसिंहपुर पाली। नगर के वार्ड क्र. 2 बरा मोहल्ला पाली मे नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे पाली थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।
हजारों के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। शहर के पीटीएस कालोनी मे बीती रात एक घर मे घुस कर अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये के जेवरात पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह पिता मुण्डुल सिंह 49 के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ कह बाहर गये थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर मे घुसकर रखे सोने-चांदी के गहने ले एवं 15 हजार नगदी पार कर दिए गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बकेली मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि राजा भैया पिता रामाधार लोनी 22 साल निवासी उमरिया बकेली के साथ उसे के गांव के अंकित बर्मन, रामनाथ बर्मन ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।