राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने अरन्या गांव के युवक पर जान से मारने की धमकी देकर खोटा काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम रामगढ़ निवासी किशोरी ने बताया कि बीते रोज ग्राम अरन्या के राहुल पुत्र श्याम गोस्वामी ने कुएं पर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए खोटा काम किया। चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506, 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर तलाश शुरु कर दी है।
नाबालिग किशोरी से बलात्कार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Advertisements
Advertisements
kaualb 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=jjkjkkjjk.F15C-For-DCS-World-Crack-Google-Drive-EXCLUSIVE