आग से जले युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मसूरपानी मे आग से जले युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का नाम लल्ला कोल पिता शोभा कोल 43 निवासी मसूरपानी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों लल्ला स्वयं को आग के हवाले कर लिया था। जिससे वह बुरी तरह झुलस गय। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान कल मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कोयलारी निवासी एक युवक द्वारा फांसी लगाकर कर अत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम कमलेश पिता लक्ष्मण केवट 28 बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह परिजन खेत गये तो देखा कि कमलेश एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
नाबालिक से किया दुष्कर्म, अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरीं मे नाबालिक के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बबलू सिंह पिता मालम सिंह प्रजापति निवासी हनौतिया थाना दीपना खेडा जिला विदिशा नाबालिक बच्ची के घर मे घुस कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(3)450,ताहि पास्को एक्ट की धारा 3,4 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कासपानी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सिंह पिता प्रेम सिंह गोड 22वर्ष निवासी अतरिया किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह कासपानी बांध के पास पहुंचा ही था तभी कौशल सिंह पिता हीरालाल एवं पुनउ सिंह पिता रघुनाथ सिंह दोनो निवासी अतरिया वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।