नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पांच नंबर निवासी एक नाबालिक के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम पांच नवंबर से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
कुएं मे गिर कर वृद्व की मौत
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरी टोला मे कल कुएं मे गिरने से एक वृद्व की मौत हो गई। मृतक का नाम लाल बहादुर पिता भिखुआ कोल 59 वर्ष निवासी टिकुरी टोला बताया गया है। जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर मोहल्ले के नंदू कोल के कुएं से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे गिर गया। सिंर मे संघातिक चोट लगने से वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की छेड़छाड़, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम डोडगवां मे एक आदिवासी महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रवि सिंह निवासी भमरहा, थाना सिंहपुर जिला शहडोल ने महिला के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी रवि सिंह के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 354, 354,(घ)(1)ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महिमार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विनय पिता गेंदलाल चौधरी 19 वर्ष निवासी ग्राम महिमार के सांथ स्थानीय निवासी अमरजीत कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।