प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम हनुमान मंदिर के सामने बिहारी पाल की झोपड़ी के बाजू से अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का परिवहन हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल पिता बृजमोहन बैगा 20 साल निवासी वार्ड नं. 2 मुण्डीखोली नौरोजाबाद द्वारा अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इस मामले मे राहुल के विरूद्ध धारा धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सट्टा पट्टी सहित युवक धराया
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरनताल मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पिता चेलाराम रैदास 30 साल निवासी ग्राम किरनताल द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बरा मोहल्ला किरनताल से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
नाबालिक बच्ची का अपहरण
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी निवासी एक 17 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 6 जून से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चाका टांकी नदी के पास गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवम पिता चंद्रशेखर कुशवाहा 19 साल निवासी शाहपुर के सांथ गोलू यादव व सुरेश यादव दोनों निवासी चाका द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।