नाटक दूसरा आदमी-दूसरी औरत का मंचन आज
उमरिया। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था एवं रंगमंडल संदेश नाट्य मंच की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति दूसरा आदमी-दूसरी औरत का मंचन आज 10 नवंबर को सायं 6 बजे से स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे किया जायेगा। मशहूर कलमकार विभा रानी द्वारा लिखित एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के स्नातक पंकज दुबे द्वारा निर्देशित यह नाटक विवाहित स्त्री पुरुष के जीवन पर आधारित है। नाटक की अवधि 1 घंटा 10 मिनट है। संस्था ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं कला प्रेमियों आग्रह किया है कि पहले आयें पहले पायें के आधार पर समय अनुसार पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करें और कार्यक्रम का आनंद उठायें।