नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने संकल्पित सरकार
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया अनुविभागीय कार्यालय का शिलान्यास
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा गत दिवस मुख्यालय के तहसील परिसर मे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि व्यवस्थित भवन के बगैर आम नागरिकों की समस्याओं के निदान तथा उन्हे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने मे असुविधा होती है। लिहाजा शासन ने सर्वसुविधा युक्त कार्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने संकल्पित है। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से भवन का निर्र्माण गुणवत्तापूर्ण तथा समय सीमा मे कराने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक एवं शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।