नहीं बक्शे जायेंगे अपराधी और बदमाश
नवागत थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने नागरिकों को दिया बेहतर व्यवस्था का भरोसा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना की नवागत टीआई श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने कहा है कि नशीली दवाईयों के व्यापार मे संलिप्त लोगों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। सांथ ही बदमाश, अपराधिक और अराजक तत्वों के विरूद्ध अभियान छेड़ कर कार्यवाही की जायेगी। नगर निरीक्षक श्रीमती द्विवेदी गत दिवस नौरोजाबाद थाना परिसर मे आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होने कहा कि जुआं, सट्टा, शराब, कबाड़ आदि अवैध कारोबार जुर्म की नर्सरी माने जाते हैं, जहां तैयार अपराधी आगे जाकर समाज के लिये समस्या बनते हैं। इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होने नागरिकों को बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था का आश्वासन देते हुए उनसे इस कार्य मे सहयोग की अपेक्षा की। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी इससे पूर्व जिला महिला डेस्क प्रभारी, टीआई चंदिया आदि पदों पर रह कर बखूबी अपने कार्यो को अंजाम दे चुकी हैं। चंदिया मे वे कई गंभीर मामलों का पर्दाफाश करने के सांथ जघन्य अपराधों के आरोपियों को सीखचों के पीछे पहुंचाने सफल रहीं थीं। नौरोजाबाद नगर निरीक्षक का पद संभालते ही पुलिस ने उनके नेतृत्व मे ऑपरेशन प्रहार के तहत 118 नग अवैध नशीली सिरप जप्त करने के सांथ करकेली के ग्राम मुंडा मे जुएं के बड़े रैकेट को उजागर किया है।