शहडोल । जैतपुर पुलिस द्वारा छः नग पड़ा सहित एक पिक अप जप्त किया है। जैतपुर थाना प्रभारी कालूराम सिलाले द्वारा बताया गया कि हमें पहले से ही अनुमान था कि केशवाही से मवेशियों वाली गाड़ी सुबह 3 से 4 के बीच निकलती है। इसलिए हमने पहले से ही भटिया मडसा रोड पर तैनात थे। तभी सुबह 4:30 बजे एक पिकअप आते दिखाई दी। जिसका पीछा किया गया, तो गाड़ी को ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से भगा कर मडसा के जंगल में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गाड़ी नंबर एमपी 53 जी ए 2801 है। मवेशी को रसमोहनी में सुपुर्द कर पिकअप को टोचन करके थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है।
Advertisements
Advertisements