नशे के खिलाफ पुलिस का मास्टर स्ट्रोक

पिता, पुत्र और पुत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा मे नशीली इंजेक्शन जप्त
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के नशा मुक्ति अभियान के निर्देश पर शहड़ोल में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहडोल एसपी की स्पेशल टीम  ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए  नशे खिलाफ रेड मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन जप्त कर इस नशे के करोबार में लिप्त पिता पुत्र व पुत्री सहित अन्य लोगो केंखिलाफ़ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।  शहड़ोल पुलिस की नशे पर मास्टर स्टोक से जिले के नशे के कारोबारियों  में हड़कमप मचा हुआ है।  जिले के कोतवाली व सोहागपुर थानां क्षेत्र में हाईटेक नशे का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ एसपी की स्पेसल टीम ने कार्यवाही की है । सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 4 सोहागपुर  निवासी संतोष गुप्ता के घर से उसके लडका प्रिंस गुप्त एवं पूजा गुप्ता नशीले इंजेक्शन को बेचने के लिए निकलने वाले है। जिस पर एसपी  विशेष टीम  संतोष गुप्ता के मकान में दबिश दी। . प्रिंस गुप्ता के कब्जे से 130 नग प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के इंजेक्शन व उसकी बेटी पूजा गुप्ता के पास से 50 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई के इंजेक्शन बरामद की गई है।  दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके पिता संतोष गुप्ता द्वारा उक्त नशीली दवाईयो के इंजेक्शन की शीशी उपलब्ध कराई गई थी। जिस पर थाना सोहागपुर में उक्त तीनो आरोपियों के विरुद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत मामला कायम कर  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने वार्ड नंबर 5 गढी के पास रहने वाले असद अली को  नशीले इंजेक्सन रखकर बेचने लेकर जाते रंगे हाथों पकड़ा , जिसके पास से भारी मात्रा  प्रतिबंधित नशीली दवाई  बरामद की गई है। साथ ही  रेल्वे ग्राउंड काली मंदिर केपास रहने वाले पुल्लु उर्फ विकास लोधी को घेराबंदी कर पकड़ा ,जिसके पास से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाई  बरामद की गई है । इन दोनों के खिलाफ एसपी की स्पेसल टीम ने  कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।  शहड़ोल पुलिस की नशे पर मास्टर स्टोक से जिले के नशे के कारोबारियों  में हड़कमप मचा हुआ है।

गोहपारू मे भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त
शहडोल जिले में शराब के अवैध कारोबार करने वाले मान नहीं रहे हैं, जबकि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है । इसी तरह अवैध शराब कारोबार करने वाले ४ लोगो के ठीहे पर गोहपारू पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर कार्यवाही की है। गोहपारू पुलिस के इस कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, गोहपारू पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोहपारू थानां क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगो द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा, जिस पर गोहपारू पुलिस ने दबिश देते हुए ग्राम गोड़ारु मे हनुमंती साहू व ग्राम भर्री मे संजय ङ्क्षसह एवं निर्भय ङ्क्षसह ग्राम चुहिरी नीलेश जायसवाल के ठीहो गोहपारु पुलिस दबिश देकर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है। थाना गोहपारू मे उक्त चारो आरोपिया के विरुद्ध ३२९/२३,३३१/२३,३३२/२३ धारा ३४ (१) आबकारी एक्ट का प्रकरण पृथक पृथक पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। आरोपीगणो को न्यायालय उपस्थित होने हेतु नोटिस दी जाकर रूकसत किया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *