नशे की खुमारी मेे ले ली दोस्त की जान

पुलिस ने किया बंधवाबारा मे हुए अंधे कत्ल का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के सीमावर्ती गांव बंधवाबारा मे चार युवकों ने नशे की खुमारी मे अपने ही दोस्त की जान ले ली थी। हत्या का एक कारण आरोपियों का आदतन अपराधी होना भी बताया गया है। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने विगत दिनो हुई इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कंट्रेाल रूम मे आयोजित एक पत्रकारवार्ता मे किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, डीएसपी जितेंद्र सिंह जाट, पाली थाना प्रभारी आरके धारिया, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। एसपी श्री शाहवाल ने बताया कि बीते 18 सितंबर, दिन रविवार को पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाबारा मे एक युवक का शव पाया गया था। जिसकी शिनाख्त शुभम पिता अनिल शर्मा निवासी बाणगंगा शहडोल के रूप मे हुई थी। इस मामले तत्काल पुलिस टीम गठित कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम घटना के मात्र 48 घंटे के भीतर ही नकेवल मामले की तह तक पहुंच गई बल्कि 4 मे से 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया।
एक दिन पहले बनाई योजना
बताया गया है कि मृतक शुभम, रवि सोनी, शानू कोल, प्रमोद प्रधान व दीपक द्विवेदी अक्सर शहर से सटे सुनसान इलाके मे बैठ कर नशा किया करते थे। इनमे से एक रवि सोनी आदतन अपराधी था। जिसने पहले भी चोरी, चैन स्नेचिंग सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था। तारीख 15 सितंबर को रवि सोनी, शानू कोल, प्रमोद प्रधान व दीपक द्विवेदी फिर इक_ा हुए और नशाखोरी के बाद खूंखार अपराधी बनने का सपना बुनने लगे। यहीं पर उन्होने अपने सांथी को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया।
चाकुओं से गोद कर की हत्या
आरोपियों ने दूसरे दिन पहले से तैयार प्लानिंग के मुताबिक बर्थडे विश करने के बहाने शुभम को बुलाया, फिर वे उसके सांथ छोटी घुनघुटी स्थित एक ढाबे मे पहुंचे। जहां शराब पीकर पहले तो शुभम के सांथ विवाद किया फिर बड़ी ही निर्दयतापूर्वक चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक का शव बंधवाबारा के जंगल मे फेंक दिया गया। घटनास्थल के आसपास मिले सबूतों और गवाहों के कथनानुसार पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ कर जब कड़ी पूंछताछ की तो उन्होने अपराध की पूरी कहानी बयां कर दी। इस मामले रवि सोनी, शानू कोल और दीपक द्विवेदी के विरुद्ध धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। जबकि प्रमोद प्रधान मृतक की स्कूटी सहित फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *