नशेड़ी गुरूजी को किया गया निलंबित
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गिंजरी मे नशे का सेवन करते पाये गये गुरूजी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक उमेलाल बैगा नशे मे धुत्त मिले थे। जिसकी जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार तामन्तारा भी तत्काल विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होने पाया कि संस्था मे पदस्थ दो शिक्षकों मे से एक अवकाश पर थे जबकि उमेलाल बैगा नशे की हालत मे शिक्षण कार्य करा रहे थे। जिसका मौका परीक्षण कर पंचानामा तैयार कराया गया। शिक्षक का कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाहीपूर्ण एवं उदासीन होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मप्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की कंण्डिका 9 मे प्रावधानित शक्तियों को अमल मे लाते हुये उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इस अवधि मे शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करकेली नियत किया गया है।