उमरिया। जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार पाली जिला उमरिया मे चयन परीक्षा 2020-21 कक्षा नौवी की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसम्बर 2020 तक जमा होंगे। परीक्षा की तिथि 13 फ रवरी 2021 निर्धारित की गई है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। आवेदन पत्र भरने के लिये नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार पाली उमरिया मे मो.नं.8770589723, 7976297012, 99773229455 से प्राप्त की जा सकती है।
नवोदय विद्यालय के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित
Advertisements
Advertisements