शहडोल/ सोनू खान। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मउ में स्थित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने अपने प्राचार्य कक्ष में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। ब्यौहारी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। और ब्यौहारी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि किन परिस्थियों में प्राचार्य ने खुदकुशी की है । मिली जानकारी अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मउ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य के पद पर रहे डी पी सिंह ने अपने प्राचार्य कक्ष में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली , जब लोगों को उनके फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली तो बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने डॉक्टरी परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया । गुरुवार को सुबह शव का पंचनामा तैयार किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को स्वजनों को सौंपा दिया गया, प्राचार्य डीपी सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बेटे हैं। इस संबंध में ब्यौहारी थाना प्रभारी सुदीप सोनी का कहना है कि नवोदय स्कूल के प्राचार्य डीपी सिंह ने आत्महत्या की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements