शहडोल /सोनू खान। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अब नए और सुविधाओं से सुसज्जित भवन में संचालित होगा। यह भवन पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ही बनाया गया है। नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का लोकार्पण संभागायुक्त शहडोल राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल जी0 जनार्दन ने आज फीता काटकर किया। इस मौके पर कलेक्टर शहडोल सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य भी उपस्थित रहे। कार्यालय के लोकार्पण के पश्चात कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजी जी जनार्दन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं को व्यवस्थित कर वहां मौजूद सभी फाइलों को नस्ती कर दीवाल में ही बनाई गई अलमारी में क्रमबद्ध तरीके से सुरक्षित किया गया है। कार्यालय के लोकार्पण के दौरान पीडब्ल्यू डी के अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व्ही0डी0 पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. धनपुरी भरत दुबे, एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी भविष्य भास्कर, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ सुश्री सोनाली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सचिन धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक के कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक का नया कक्ष बन जाने के बाद अब पुलिस अधीक्षक के पुराने कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में डीएसपी मुख्यालय का कार्यालय होगा।
Advertisements
Advertisements