सड़क हादसे मे युवक की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। विगत गुरूवार की रात समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटपरिहा नाला के पास हुई सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम मनोज पिता प्रेमलाल बैगा 30 निवासी छोट पाली बताया गया है। पुलिस इस मामले और घटना के कारणो की जांच कर रही है।
करंट से विद्युतकर्मी की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत करंट से एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक रामसरोवर यादव शुक्रवार की सुबह भरेवा मे विद्युत लाईन फीडर के सुधार कार्य मे जुटा हुआ था तभी वह करंट की चपेट मे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत गई। घटना के बाद रामसरोवर को बरही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
आग से झुलसी प्रौढ़ महिला
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम झाला मे आग से एक प्रौढ़ महिला बुरी तरह झुलस गई। बताया गया है कि तिजिया बाई पति कुंजी लाल 56 वर्ष निवासी ग्राम झाला बीती रात अपने घर मे सो रही थी, तभी जलती हुई चिमनी उस पर गिर गई। इस हादसे मे महिला 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
नवविवाहिता ने की आत्महत्या
मानपुर। जनपद के चिल्हारी ग्राम मे एक नवविवाहिता द्वारा अज्ञात कारणो से फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम सीता पाल पति महेंद्र पाल 20 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हारी बताया गया है। घटना के बाद उसके माता-पिता एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति मे महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्यवाही के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दशरथ सिंह, इंदवार टीआई एमएल वर्मा, सोहन सिंह, गिरिराज खन्ना, आरआई शिवमूर्ति सरल, जिला पंचायत सदस्य मोजीलाल चौधरी, सरपंच दिनेश कोरी आदि उपस्थित थे।
कुएं मे गिरने से युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करही टोला करकेली मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेलाल पिता दऊआदीन यादव निवासी करही टोला करकेली कल अपने घर के कुएं मे नहा रहा थी। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 5 मुडुलुहा टोला पाली मे एक युवक को कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना अर्जुन पिता सुखलाल चौधरी 20 निवासी वार्ड क्र. 15 दफ ाई पाली के साथ हुई है। बताया गया है कि अर्जुन पर नानदीदी, सुजल एवं भालू कोल तीनो निवासी वार्ड क्र. 5 मुडुलुहा टोला पाली ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले की नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बोदली मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसुईया पति पम्मा चौधरी 30 साल निवासी ग्राम बोदली के साथ उर्मिला चौधरी एवं जगन चौधरी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।