बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन मे युवा टीम द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिरसिंहपुर रेलवे के समीप प्रसाद व शरबत वितरण किया गया। कार्यक्रम के बाद युवाओं ने उक्त स्थान से दोना, पत्तल, डिस्पोजल आदि हटा कर सफाई की और नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने का संकल्प लिया। युवाओं के इस कार्य की नगर मे काफी सराहना हो रही है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि नवरात्र समापन होने के पश्चात जिन स्थानों पर भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित हुए हैं, उन स्थानों से पत्तल, डिस्पोजल की सफाई की जा रही है। इस दौरान समाजसेवी राकेश यादव, युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, अंकित सिंह, क्षमा सिंह, नेहा सिंह, सिमरन सिंह, माया सिंह, दीक्षा सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवरात्रि के अवसर पर युवा टीम ने की साफ-सफाई
Advertisements
Advertisements