योजनाओं का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता
नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार ने संभाला कार्यभार, कहा-विकास सर्वोपरि
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्याक्तियों तक पहुंचाने के सांथ विकास की संभावनाओं को खोजकर बेहतर विकल्प के माध्यम से इसे गति प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा शनिवार की रात आईएएस अधिकारियों के तबादले की एक और सूची जारी की गई थी, जिसमे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को विदिशा स्थानांतरित करते हुए धरणेन्द्र कुमार जैन को जिले का नया दण्डाधिकारी बनाया गया है।
मिलेगा अनुभव का लाभ
नये कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होने सिविल इंजीनियरिंग मे एमटेक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 1994 मे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से सेन्ट्रल सीपीडब्ल्यूडी विभाग मे सेवाएं दी। वर्ष 1996 मे उनका चयन राज्य प्रशासनिक सेवा मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ। कलेक्टर श्री जैन ने इसके अलावा संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल, स्वास्थ्य विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग मे उप सचिव कार्मिक सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। उनकी प्रशासनिक क्षमता तथा लंबे अनुभव का लाभ जिले को मिलेगा।
विस्तृत जानकारी के सांथ पहुंचें
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने की ओर है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग प्रमुख अधिकारी योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य, उनकी पूर्ति व लक्ष्य प्राप्ति मे आने वाली समस्या सहित संपूर्ण जानकारी के साथ आगामी बैठक मे उपस्थित हों। श्री जैन ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान उक्त निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टीआर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यालयों का निरीक्षण
इस मौके पर कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं उनके स्टाफ को समय पर कार्यालय मे उपस्थित रहने, दैनिक कार्य का नियमित रूप से निपटान तथा कार्यालयों मे साफ -सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वेे एनआईसी केन्द्र, एसडीएम कार्यालय, आवक जावक शाखा, कोषालय, निर्वाचन, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, आबकारी विभाग, जनसंपर्क विभाग, खाद्य विभाग, नकल शाखा, भू अभिलेख कार्यालयों मे पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।