नल जल योजनाओं मे देरी पर नपेंगे अधिकारी और ठेकेदार
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने दी चेतावनी, तय की निर्माण कार्यो की समय सीमा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नलजल योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये हैं। उन्होने कहा कि इसमे लापरवाही पर अधिकारियों तथा ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री जैन ने गत दिवस ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों तथा ठेकेदारों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल संकट से निपटने हेतु जिले मे निर्माणाधीन एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं का लाभ लक्षित व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। योजनाओ के संचालन मे जो भी कठिनाईयां हों उन्हे अंर्तरविभागीय समन्वय बनाकर दूर किया जाय। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मे जिन नल जल योजनाओ मे 75 प्रतिशत से अधिक कार्य हो गया है उन्हें 10 मई तक, 50 प्रतिशत कार्य वाले योजनाओं को 20 मई तक तथा शेष योजनाओ को 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाय। अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारियों, उपयंत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मतक कार्यवाही तथा ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने व ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी।
मानीटरिंग करें एवं मार्गदर्शन दें: सीईओ
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि एकल नल तथा सामूहिक नल जल योजनाओं से लक्षित ग्राम के सभी घरों मे पानी पहुंचाने का कार्य किया जाय। समय-समय पर मानीटरिंग कर संबंधित ग्राम पंचायतों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाय। जिन स्थानो मे भूमि आवंटन या अन्य समस्यायें है उसकी जानकारी अपने अधिकारी के माध्यम से दें जिससे उनका समय पर निराकरण कराया जा सके। उन्होने कहा कि जिले मे जो हैण्डपंप खराब पडे है उन्हें 48 घंटे के भीतर ठीक करा लिया जाय। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि जिले मे कुल 274 ग्रामों में एकल नल जल योजनाएं स्वीकृत है, जिनमें 186 मे कार्य प्रगति पर है। कुछ नल जल योजनाएं जल स्रोत के कारण बंद है। खराब हैंडपंपो को सुधारने के लिए सात वाहन लगाए गए है। जिले मे कुल हैंडपंपो की संख्या 9491 है, जिसमें 73 हैण्डपंप खराब है। इसी तरह उप महाप्रबंधक जल जीवन मिशन ने जिले मे संचालित सामूहिक नल जल योजनाओं की जानकारी दी। बैठक मे कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल अभिषेक ठाकुर, लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला, ठेकेदार, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि एकल नल तथा सामूहिक नल जल योजनाओं से लक्षित ग्राम के सभी घरों मे पानी पहुंचाने का कार्य किया जाय। समय-समय पर मानीटरिंग कर संबंधित ग्राम पंचायतों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाय। जिन स्थानो मे भूमि आवंटन या अन्य समस्यायें है उसकी जानकारी अपने अधिकारी के माध्यम से दें जिससे उनका समय पर निराकरण कराया जा सके। उन्होने कहा कि जिले मे जो हैण्डपंप खराब पडे है उन्हें 48 घंटे के भीतर ठीक करा लिया जाय। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि जिले मे कुल 274 ग्रामों में एकल नल जल योजनाएं स्वीकृत है, जिनमें 186 मे कार्य प्रगति पर है। कुछ नल जल योजनाएं जल स्रोत के कारण बंद है। खराब हैंडपंपो को सुधारने के लिए सात वाहन लगाए गए है। जिले मे कुल हैंडपंपो की संख्या 9491 है, जिसमें 73 हैण्डपंप खराब है। इसी तरह उप महाप्रबंधक जल जीवन मिशन ने जिले मे संचालित सामूहिक नल जल योजनाओं की जानकारी दी। बैठक मे कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल अभिषेक ठाकुर, लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला, ठेकेदार, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
Related
Advertisements
Advertisements