नरवार मे निकली हिंदू जागरण यात्रा
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। प्रसिद्ध संत बागेश्वर बालाजी सरकार द्वारा गत 21 से 29 नवंबर 2024 तक निकाली गई सनातन हिंदू पदयात्रा के परिपेक्ष्य मे गत दिवस जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम नरवार 29 स्थित महाकाली मंदिर प्रांगण से जन जागरण बाइक रैली व शोभायात्रा निकाली गई। जो कि जरहा से सेहरा, घोरमारा, सकरवार, कटंगी, नयागांव आदि ग्रामों का भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस मौके पर भगवान श्री रामचंद्र जी तथा भारत माता का जयघोष होता रहा। हिंदू जनजागरण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।