नये साल के जश्न पर कोरोना का ब्रेक

कोरोना सक्रमण रोकने लगाई गई कई पाबंदियां, अधिकारी रखेंगे नजर
उमरिया। देश मे शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार और प्रशासन को एक बार फिर से चिंता मे डाल दिया है। नई परिस्थिति का असर न्यू इयर सेलेब्रेशन पर भी दिखाई देगा। इस दौरान होने पर जश्न पर कई पाबंदियां रहेंगी, जिनका परिपालन जरूरी होगा। सूत्रों के मुताबिक नव वर्ष के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों कोई बाहरी सेलिब्रिटी शामिल नहीं हो सकेंगे। रेस्टोरेंट, होटल, गार्डन समेत अन्य आयोजन स्थलों मे क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी तय की जायेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। निगरानी के लिए पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे जिले मे दौरा करेंगे। निर्देशों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
बांधवगढ़ पहुंचे सैकड़ों पर्यटक
नव वर्ष का आगमन किसी त्यौहार से कम नहीं होता। इसकी धूम पूरे जिले मे रहती है। गली-मोहल्लों मे डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं द्वारा आधी रात को नये साल का स्वागत बड़े ही उत्साह और उमंग के सांथ किया जाता है, परंतु बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे इसका अलग ही रंग दिखाई देता है। देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या मे सैलानी यहां नये साल की पहल किरण का स्वागत करने पहुंचते हैं। बताया जाता है कि हर साल की तरह इस बार भी बांधवगढ़ पर्यटकों से भर चुका है।
उदासीनता से बढ़ा खतरा
जिले मे पिछले कुछ दिनो से कोविड-19 के मरीजों की संख्या मे इजाफा हुआ है। इसके बावजूद लोगों मे लापरवाही कम नहीं हो रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे मास्क लगाने वालों की तादाद बेहद कम है, वहीं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी नहीं के बराबर हो रहा है। इस जानलेवा महामारी के गंभीर खतरों से अनजान नागरिक खुद ही संक्रमण को बढ़ाने मे मददगार साबित हो रहे हैं। ऊपर से न्यू इयर का जलसा, खतरे को और गंभीर बना रहा है। ऐसे मे गाईड का पालन कराना प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है।
कल आये 3 नये संक्रमित
जिले मे कल कोरोना के 3 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। इसके सांथ ही कुल मामलों की संख्या 1234 हो गई है। जिनमे से 1177 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 41 का विभिन्न कोविड केयर सेंटर तथा होम आईसोलेशन के जरिये इलाज किया जा रहा है। इस बीमारी से मरने के वालों की तादाद 16 बताई गई है।
पहले से ही जारी हैं निर्देश
कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध मे कोई नये निर्देश फिलहाल नहीं आये हैं। समस्त नागरिकों को पूर्व से जारी गाईडलाईन का अनुपालन करना होगा। जिसमे रात्रि 10 बजे के बाद कार्यक्रम नहीं होंने, सार्वजनिक स्थानो पर मास्क, सेनेटाईजर एवं पर्याप्त दूरी आदि निर्देश शामिल हैं।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *