नये वेरियेंट से सतर्कता जरूरी
कोरोना की तीसरी लहर से चिंतित सरकार, सीएम ने समितियों से किया संवाद
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों के सदस्य प्रदेश को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु समन्वित प्रयास करें। वे साझा रूप से अपने जिलों मे नागरिकों को सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क तथा टीकाकरण के लिये जागरूक करें। क्योंकि यही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। सीएम चौहान ने बुधवार को क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के जरिये प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होने लोगों से कोविड से सुरक्षित रहने सभी आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, कोविड के नोडल अधिकारी अनिल सिंह तथा जनप्रतिनिधि मान सिंह उपस्थित थे।
समय रहते चेत जांय
वीडियो कान्फ्रन्सिंग के माध्यम से प्रदेश, जिला, जनपद एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेंजमेंट की समितियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालयों मे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, स्टाफ का प्रशिक्षण, दवाओं की आपूर्ति आदि सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर संकट मे हम सब का नेतृत्व किया है। सांथ ही सीधे जनता को सावधानी रखने के संबंध मे मैसेज भी दिया है। यही समय है कि हम अभी से चेत जांय।
लगातार बढ़ रहे मरीज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इस संबंध मे सभी प्रकार सावधानी और इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भोपाल, इंदौर और जबलपुर मे लगातार पॉजिटिव केस आ रहे हैं। इनकी संख्या मे बढ़ोत्तरी हुई है। अलग-अलग लोकेशन पर लोग मिल रहे हैं। सीएम ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अस्पताल जाकर अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की लाइन, ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था मे है या नही एवं दवाई की उपलब्धता आदि चेक करें।
गंभीर संकट की आहट
उन्होंने कहा कि लगातार टेस्टिंग की जा रही है। वर्तमान मे इसकी संख्या 50-55 हजार है। जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे गंभीर और आने वाले संकट की आहट के प्रतीक हैं। इसलिये जरूरी है कि हम पूरी सावधानी रखें। यदि आज हमने ऐसा नहीं किया तो परिस्थितियां कठिन हो जाएंगी। मैं नहीं चाहता फिर लॉकडाउन के हालात बनें और जिंदगी कठिन दौर से गुजरे।
कलेक्टर ने किया आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान वे संक्रमण से बचाव हेतु बनाये गये कोविड वार्डो मे भी पहुंचे। इस दौरान जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, मान सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. एलएन रूहेला, संदीप सिंह, रोहित सिंह तथा डीसीएम अनिल सिंह उपस्थित थे।
नये वेरियेंट से सतर्कता जरूरी
Advertisements
Advertisements