बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी । इनमें से एक घटना सिंहपुर स्थित बूढ़ी दाई नदी घटित हुई ।जहां शुभ कुशवाहा पिता लखन कुशवाहा उम्र 9 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। उसी दौरान नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। जिसमें डूबने उसकी मौत हो गई । दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के बहगड़ गांव की है। जहां अपनी मां के साथ नहाने गए सात वर्षीय मुकेश बैगा की भी नदी में डूबने से मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि मुकेश अपनी मां के साथ कशेड़ नदी में नहा रहा था नहाते नहाते वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई है मां ने काफी प्रयास किया लेकिन जब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उसके शव को बाहर निकला गया । विदित हो कि गर्मी आते ही अब नदी तालाब कुएं में नहाने वालो की संख्या में इजाफा हो जाता है। बीते कुछ घंटों के भीतर ही नदी व इंदारा में नहाने गए 4 लोगों की जिले में मौत हो चुकी है। गोहपारू थाना क्षेत्र में दो लोगों की नहाने गए गहरे इंदारे में डूबने से मौत हो गई थी, अब जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हुई है, दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में घटी है जहां 7 वर्षीय मासूम की नहाते वक्त नदी में डूबने से मौत हुई है।
नदी मे डूबने से फिर हुई दो बच्चों की मौत, जांच मे जुटी पुलिस
Advertisements
Advertisements