नदी किनारे दबी मिली कच्ची शराब
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे मदिरा के अवैध निर्माण, भण्डारण और बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनो मुखबिर की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक पिंकी हिंदूजा के नेतृत्व मे गठित दल द्वारा शहर के ज्वालामुखी कालोनी इलाके मे दबिश दी गई। इस दौरान उमरार नदी के किनारे भारी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद की गई है। यह शराब नदी किनारे पानी और रेत मे दबाई गई थी। इस कार्यवाही मे आबकारी विभाग की टीम ने 53 डिब्बो मे 80 क्विंटल महुआ लाहन जप्त की है। मामले मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्यवाही की गई है।
नदी किनारे दबी मिली कच्ची शराब
Advertisements
Advertisements