नीट-यूजी परीक्षा मे गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, प्रधानमंत्री पर लगाये गंभीर आरोप

अक्षम्य अपराध है छात्रों के भविष्य से खिलवाड

नीट-यूजी परीक्षा मे गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, प्रधानमंत्री पर लगाये गंभीर आरोप

बंधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
नीट-यूजी की परीक्षाओं मे हुई गड़बड़ी और पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को गांधी चौक उमरिया मे धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन मे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं मे दलाली और फर्जीवाड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही मे सम्पन्न नीट परीक्षा मे जिस तरह पैसे लेकर परीक्षा दिलाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है, उससे पूरी प्रक्रिया ही संदेह के दायरे मे आ गई है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि मोदी जी के एक फोन से यूक्रेन और रूस का युद्ध रूक गया, फिर देश मे बच्चों के साथ हो रहा अन्याय क्यों नहीं रोका जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां खुले आम पैसे लेकर पर्चे लीक कराये जा रहे हैं। इस धांधली मे भाजपा की संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि यह केवल फर्जीवाड़ा नहीं, देश के भविष्य पर प्रहार और छात्रों व उनके अभिभावकों की भावनाओं के साथ क्रूर खिलवाड़ है।

मोदी सरकार को बर्खास्त करें महामहिम
विरोध प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, उदय प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा पर करारे प्रहार किए और महामहिम राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुरदास सचदेव, रघुनाथ सोनी, श्रीमती सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, मयंक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामनरेश सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह अब्बू, पीएन राव, मयंकप्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, लालबहादुर सिंह, नासिर अंसारी, मुकेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सोनी, संदीप यादव, संतोष सिंह ददरौडी, अवधेश राय, ताराचंद राजपूत, छत्रपाल सिंह, सरिता सोनी, रेखा सिंह, विजय मिस्टर सिंह, अयाज खान, ताजेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, सोमचंद वर्मा, सत्यदेव शर्मा, वंशस्वरूप शर्मा, छोटेलाल रजक, शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, मानवेन्द्र सिंह, शिवजी शर्मा, करन सिंह, नेकनारायण सिंह, राजाराम सोनी, पुनीत कुमार बसोर, मंगल सिंह, अमित वंशकार, अशोक बर्मन, किशोर सिंह, हर्ष सिंह, रोहित तिवारी, पारस प्रजापति, लल्लू भंडारी आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *