नगर मे चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गत दिवस स्थानीय सिद्ध घाट (जोहिला नदी) वार्ड नंबर 4 मे विशेष अभियान संचालित किया गया। इस दौरान नौरोजाबाद नेविगेटर टीम ने लोगों को जागरुक किया। जोहिला नदी घाट पर सफाई मुहिम की अगुवाई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह ने की। कार्यक्रम मे नागरिकों एवं समाज सेवी संगठनों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे मे जानकारी देते हुए कपड़े वाले थैले के उपयोग की सलाह दी गई। वहीं जन जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाये गये। अभियान मे पार्षद श्रीमती सावित्री साकेत, पर्वत सिंह, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजमणि सिंह बंटी, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप, रूपेश, रोहित एवं समस्त सफाई मित्र आदि उपस्थित थे।