बांधवभूमि, उमरिया
कोल सेवा संघ, मप्र अजाक्स आस एवं गोंड समाज महासभा ने नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा नगर मे भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा लगवाने की घोषणा पर प्रसन्नता जताते हुए अध्यक्ष श्री रश्मि सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। गोंड समाज महासभा के संभागीय अध्यक्ष बाला सिंह तेकाम ने बताया कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा नगर मे भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर नगर पालिका ने अपनी सहमति जताई है। श्री तेकाम ने कहा कि गोंड समाज लंबे समय से स्टेशन चौक पर पैदल खडी महारानी दुर्गावती की जगह हाथी पर विराजमान महारानी की मूर्ति लगाने की मांग कर रहा है। उन्होने उम्मीद जताई कि यह मांग भी जल्द पूरी होगी। कोल सेवा संघ के अध्यक्ष रामप्रीत कोल, अजाक्स के अध्यक्ष प्रीतम कोल, आदिवासी संस्कृति संरक्षण समिति के संचालक एवं गोंड समाज महासभा के संभागीय अध्यक्ष बाला सिंह तेकाम, उमेश कोल, धीरज कोल, रामायणवती कोल, अशोक गौटिया, शंकुतला धुर्वे, निवेदन सिंह, लल्लू सिंह, पार्षद ऊषा कोल सहित गणमान्य आदिवासियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।
नगर पालिका द्वारा बिरसा मुण्डा की प्रतिमा लगवाने की घोषणा का आदिवासी संगठनो ने किया स्वागत
Advertisements
Advertisements