नगर परिषद ने लिया स्वच्छता इंतजामो का जायजा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। शासन द्वारा 15 अप्रेल से संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता महाअभियान के तहत गत दिवस नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह द्वारा वार्ड क्रमांक 5 मोहार दफाई मे स्थापित एफएसटीपी इकाई, एमआरएफ केंद्र, गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रसंस्करण इकाई, निर्माण, विध्वंस अपशिष्ट पृथक्करण एवं संग्रहण केंद्र का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नईम बेग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर तथा पार्षदगण मौजूद थे। अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने नगर वासियों से अपील की है कि वे नगर परिषद को विशेष सहयोग प्रदान करें ताकि निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होने कहा कि नागरिक अपने घरों का कूड़ा कचरा वाहन के अलग-अलग खंडों मे डालें। साथ ही स्वछता फीडबैक मे अपनी सहभागिता निभायें। इसके अलावा शौच व पेशाब आदि के लिये खुले की बजाय सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करें। पॉलिथीन का त्याग करें। सामान के लिये कपड़े से बने झोलों का इस्तेमाल करें।