बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर के होनहार युवा एवं सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने बैगा जनजाति पर किए गए शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। यह उपाधि गत दिवस प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह मे प्रदान की गई। कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु द्विवेदी और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा भी मौजूद थे। बताया गया है कि श्री पाण्डेय को बैगा जनजाति के परंपरागत संचार पर जन माध्यमों का प्रभाव विषय पर किए गए शोध के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर लोगों ने हर्ष व्यक्त कर डॉ. अनिल पाण्डेय को बधाई प्रेषित की है।
नगर के होनहार युवा को मिली पीएचडी की उपाधि
Advertisements
Advertisements