नगर की एक और बेटी बनी सीए
उमरिया। शहर की एक और बेटी मोनिका वाधवा ने प्रतिष्ठित सीए की परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मोनिका वाधवा सिंधी समाज व नगर के प्रतिष्ठित नागरिक विजय वाधवा की सुपुत्री है। जिन्होने हाल ही मे संपन्न चार्टेड एकाउन्टेंट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। सुश्री मोनिका जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम वाधवा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप वाधवा एवं एसबीआई इंश्याोरेन्स के शाखा प्रबंधक राकेश वाधवा की भतीजी और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडस (कैट) के जिला सचिव अश्वनी वाधवा की बहन है। बेटी को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर वाधवा परिवार मे खुशी का माहौल है। इससे समूचा सिंधी समाज व नगर भी गौरवान्वित हुआ है। गणमान्य नागरिकों ने सीए मोनिका, उनके माता-पिता एवं परिजनो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शहर की ही त्रिशाला अग्रवाल ने इसमे सफलता हांसिल की है।
नगर की एक और बेटी बनी सीए
Advertisements
Advertisements