नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शिवकुमार गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शिवकुमार गिरफ्तार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम केशव प्रजापति, जिला पंचायत मे आजीविका मिशन का सहायक प्रबंधक बताते हुए सुखसेन प्रजापति 24 निवासी ग्राम चंदवार सहित कुल 4 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रूपये ऐंठ लिये थे। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली मे धारा 318 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान शिवकुमार पिता मोहन लाल प्रजापति 31 निवासी ग्राम सरई जिला रीवा के रूप मे हुई। जिसके बाद से शिवकुमार को पकडऩे की कोशिश की जा रही थी, परंतु वह गिरफ्तारी से बचने के लिये प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे छिपता फिर रहा था। अंतत: मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रीवा से पकड़ लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, सिविल लाईन चौकी के प्रभारी बृजकिशोर गर्ग, प्रआर शिशिर, आरक्षक सैय्यद मराज नीलेश, कृष्णा कापसे, नरबद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *