धूमधाम से मनाया पीएम का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया पीएम का जन्मदिन
सुंदरकाण्ड-हनुमान चालीसा का पाठ, प्रदर्शनी, वैक्सीनेशन और वृक्षारोपण का आयोजन
उमरिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शुक्रवार को जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने मंदिरों मे सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ किया वहीं वृक्षारोपण, वैक्सीनेशन आदि कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे भाजपा कार्यकर्ताओं और बीएमओ डॉ. वीके जैन की उपस्थिति मे 11 लोगों का टीकाकरण कराया। सांथ ही स्वयं भी वैक्सीन का दूसरा डोज लिया।
इस मौके पर टीकाकरण के लिये आये नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने आसपास, परिवार, रिश्तेदारों व मित्रों से भी वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करें।
नमो टीकाकरण से जुडऩे की अपील
श्री पाण्डेय ने बताया कि पीएम के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी जा रही है। इस दौरान वे करकेली स्थित वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचे और वहां भी आमजनो को नमो टीकाकरण अभियान से जुडऩे का आग्रह किया। प्रधानमंत्री का जन्मदिन चंदिया, करकेली, मानपुर, पाली सहित भाजपा के सभी मण्डलों मे उत्साह और निष्ठा के सांथ मनाया गया। कार्यक्रम मे बृजेश सिंह तिवारी, रामपाल बर्मन, श्रीधर राव, मोनिका यादव, रवि प्रेमचंदानी, प्रवीण तिवारी, सुंदर गुप्ता, बृजेश उपाध्याय, प्रदीप सोनकर, संतोष यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रोपे गए 71 औषधीय पौधे
इस मौके पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय मे 71 पौधों का रोपण कर नमो उपवन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व के सर्वप्रिय, अदम्य साहस और क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले अद्भुत व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। जिनके कारण संपूर्ण विश्व मे भारत ने एक अलग ख्याति अर्जित की है। श्री मोदी हम सभी भारत वासियों का अभिमान और गौरव है। कार्यक्रम मे राकेश शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोंधिया, प्राध्यापक अभय पांडे एवं छोटे सिंह, दीपक छतवानी, विनय मिश्रा, केशव यादव, सुमित गौतम, सुजीत भदौरिया, राकेश द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, अर्जुन सिंह सैयाम, राजेंद्र कोल, राहुल सिंह, टिंकू सिंह सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *