धूमधाम से मनाई जायेगी संत नामदेव जी की जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
महान समाज सुधारक संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की 753वी जयंती आगामी 23 नवंबर को नगर मे धूमधाम से मनाई जायेगी। इस कार्यक्रम को प्रभावी एवं वृहद रूप देने गत दिवस समाज की आवश्यक बैठक स्थानीय हनुमान मंदिर प्रांगण खलेसर मे कन्हैयालाल नामदेव, प्रेमाधार नामदेव एवं श्रवण कुमार नामदेव की विशेष उपस्थिति मे आयोजित की गई। जिसमे संत नामदेव महाराज जी के जयघोष के साथ आगामी आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बताया गया है कि संतश्री के जन्मोत्सव पर नगर के मां शारदा मंदिर प्रांगण पुराना बस स्टैंड उमरिया मे विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर प्रात: 10 बजे संत नामदेव महाराज की विधि-विधान एवं वैदिक रीति से पूजा अर्चना, हवन एवं महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा साथ ही महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत तथा बच्चों द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। जबकि समाज के अध्यक्ष पिछले सत्र के आय-व्यय का लेखा स्वजातियों समक्ष रखेंगे। दोपहर 3 बजे महाप्रसाद के वितरण के सांथ कार्यक्रम का समापन होगा। समस्त स्वजातीय बंधुओ से कार्यक्रम मे सपरिवार, ईष्ट मित्रों सहित सहभागी बनने की अपील की गई है। इस अवसर पर मिठाई लाल नामदेव, नंदू लाल नामदेव, शंकर नामदेव, शिवप्रसाद नामदेव, किशोर नामदेव, दीपेंद्र नामदेव, वरुण नामदेव सहित बड़ी संख्या मे समाज के नागरिक उपस्थित थे।