बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के वार्ड नंबर 6 एवं 7, छादा खुर्द से भगवान भूतभावन की भव्य बारात निकाली गई। जो कि बाजारपुरा, बस स्टैंड, पीपल चौक, पांच नंबर से होते हुए खेर माता मंदिर पहुंची। जहां मां गौरा का विवाह संपन्न होने के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस मौके पर बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। बारात मे बच्चे, पुरुष और महिलायें भी शामिल हुई। स्थानीय नागरिकों ने भगवान शिव की बारात के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की।
धूमधाम से निकली भगवान की बारात
Advertisements
Advertisements