शहडोल। जिले के धनपुरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से जमकर बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने धनपुरी चौराहे पर एकत्र होकर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। देखते ही देखते पूरी सड़क जाम हो गई और घंटों तक स्टेट हाईवे जाम रहा। बाद में उत्तेजित लोगों ने आरोपी के मकान पर पहुंचकर वहां भी जमकर तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए धनपुरी के साथ ही बुढार और अमलाई का पुलिस बल भी आजाद चौक पहुंच गया। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की गई है।
बैदुल कादिर निवासी पुरानी बस्ती धनपुरी द्वारा 16 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओ को आहत करते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना धनपुरी में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बैदुल कादिर को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय शहडोल में प्रस्तुत किया गया है।
Advertisements
Advertisements