धांधली और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नगर परिषद की सडक़
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा जनता को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने एक ओर जहां सरकार करोड़ों रूपये आवंटित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्यो मे व्याप्त भ्रष्टाचार इन प्रयासों को कामयाब नहीं होने दे रहा। जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद मे भी इसी तरह के हालात हैं, जहां ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी पैसों की होली खेली जा रही है। बताया गया है कि इन दिनो शहर के वार्ड नंबर 4 मे एक सीसी सडक़ बनवाई जा रही है। 700 मीटर लंबी सडक़ मे ठेकेदार खुलेआम तय मापदण्डों का उल्लंघन कर घटिया और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। यहां तक कि निर्धारित मात्रा मे सीमेंट भी नहीं लगाई जा रही है। आरोप है कि रोड मे मिट्टीयुक्त रेत का इस्तेमाल हो रहा है। विभाग के अनुबंध मे निर्माणाधीन सडक़ की दिन मे कम से कम तीन बार सिचाई करने का उल्लेख है, परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है। निर्माण शर्तो का पालन नहीं होने तथा अधिकारियों की अनदेखी के चलते सडक़ कमजोर हो गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नई सडक़ कुछ ही दिनो मे बर्बाद हो जायेगी। उन्होने कलेक्टर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से वार्डो मे हो रहे निर्माण कार्यो की सतत निगरानी कर धांधलीबाज ठेकेदार तथा विभागीय अमले के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।